19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से मुक्ति की तैयारी में जुटा प्रशासन, मालगोदाम के निकट बनेगा सब-वे

शहर में जाम से मुक्ति के लिए मालगोदाम के निकट सब-वे निर्माण को लेकर एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने स्थल का निरीक्षण किया.

पाकुड़ नगर. शहर में जाम से मुक्ति के लिए मालगोदाम के निकट सब-वे निर्माण को लेकर एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. टीम में सीओ भागीरथ महतो, पथ निर्माण विभाग के ईई वीर राघवन, एइ प्रदीप कुमार बसाक, कनिष्ठ अभियंता (पूर्व रेलवे पाकुड़) परितोष रंजन, अनुभाग अभियंता (दूरभाष) संजय कुमार ओझा शामिल थे. निरीक्षण के दौरान ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील साहा और अनिकेत गोस्वामी भी मौजूद रहे. एसडीओ ने बताया कि ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मालगोदाम रोड स्थित संख्या 233 को आमजन के आवागमन के लिए विकसित करने की मांग की गयी थी. इसके आधार पर स्थलीय निरीक्षण किया गया और अब इसकी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी.

नए पथ निर्माण होने पर जाम से मिलेगी राहत

यह पथ रेलवे मार्ग से होकर मत्स्य विभाग के पास से तांतीपाड़ा को जोड़ता है, जो भविष्य में एक प्रमुख मार्ग बन सकता है. इससे शहर में जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी. इस पथ को आमजनों के लिए विकसित करने से दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा, साइकिल और पैदल यात्रियों के आवागमन में सहूलियत होगी. साथ ही, रेलवे फाटक, हरिणडंगा बाजार, सब-वे और गांधी चौक पर लगने वाले जाम से भी काफी राहत मिलेगी.

इन मुहल्लेवासियों को होगा सीधा फायदा

पाकुड़ मालगोदाम क्षेत्र के आसपास कैलाश नगर, बागतीपाड़ा, रेलवे कॉलोनी, पार्वती नगर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं. यहां के निवासी, खासकर स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग, रेलवे लाइन पार करने को मजबूर होते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में रेलवे का भूमिगत पथ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है. अगर इस मार्ग को आवागमन के लिए विकसित किया जाता है, तो इससे न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें