पाकुड़. बैंकों से लोन लेने के बाद जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें एसडीपीओ दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा के दौरान कही. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के निर्देश पर ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी है. उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों ने नीलम-पत्र पदाधिकारी को यह अवगत कराया है कि बैंक से लोन लेकर कर्जदार चुकता नहीं कर रहे हैं, जबकि कर्जदारों को नोटिस जारी किया गया है. बताया कि ऐसे कर्जदारों की संख्या काफी बड़ी है. उन्होंने ऐसे कर्जदार जिन्होंने विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन लिया है उन्हें लोन की राशि जमा करने की अपील की है. ताकि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके. बताया कि जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के कार्यालय से ऐसे कर्जदारों के लिए वारंट कुर्की जब्ती का निर्देश प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

