19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के साथ होटल संचालक के अवैध संबंध के शक पर की हत्या

होटल संचालक के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है.

पाकुड़. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा मोड़ के समीप मानव आहार शुद्ध शाकाहारी होटल संचालक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि आरोपी अमड़ापाड़ा स्थित रांगा गांव निवासी जयराम तुरी है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी ने पत्नी व होटल संचालक के बीच अवैध संबंध होने के शक के आधार पर उसकी हत्या की है. एसपी ने बताया कि आरोपी बंगाल में काम करता था. वहां से अपनी पत्नी के लिए होटल संचालक के खाते में पैसे भेजा कराता था. जहां से उसकी पत्नी पैसे लेती थी. आरोपी को होटल संचालक व पत्नी के अवैध संबंध का शक हुआ. घटना के दिन घर पर वह अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर चाकू लेकर होटल पहुंचा था. इधर, होटल संचालक आरोपी से पहले का कुछ बकाया राशि पाता था. होटल पहुंचने पर संचालक ने बकाया राशि की मांग की. इस बीच दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान उसने चाकू से संचालक पर वार कर उसकी हत्या कर दी. एसआइटी टीम में थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, एसआई मृत्युंजय कुमार सिंह, चांद किस्कू, अजय कुमार महतो, अरविंद कुमार मंडल, विकास बृजिया, सुनील पहाड़िया, ओमप्रकाश डेहरी, लूथर सोरेन, संजीव टुडू समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें