प्रतिनिधि, पाकुड़िया: थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह से लखिजोल तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर बनडिगा गांव के समीप सड़क पर गिरे स्टोन चिप्स (गिट्टी) हादसों को न्योता दे रहे हैं. एक ओर जहाँ सड़क की चौड़ाई अधिक है और वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर बिखरी गिट्टी दुर्घटना की आशंका को और बढ़ा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण खासकर दोपहिया वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाने में कठिनाई होती है, जिससे असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार गिट्टी लदे ट्रकों की आवाजाही हो रही है. इन ट्रकों से गिट्टी सड़क पर गिरती जा रही है, लेकिन इसे हटाने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बनडिगा गांव के पास स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जहाँ कई दिनों से सड़क पर गिट्टी बिखरी हुई है. इस कारण चौड़ी सड़क पर तेज रफ्तार से गुजरने वाले छोटे वाहन और मोटरसाइकिल चालक सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर फैली गिट्टी के चलते किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि सड़क पर बिखरी गिट्टी को जल्द से जल्द हटाया जाए और ट्रकों से गिरने वाली गिट्टी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं को टाला जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है