प्रतिनिधि, पाकुड़िया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएमएस साइनिंग स्टार क्लब पाकुड़िया द्वारा एसएमएस फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ. पहले सेमीफाइनल में एसटी फुटबॉल एकेडमी पाकुड़िया ने एफसी खैरीगढ़ को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सीटी ब्रदर्स पाकुड़िया ने मां तारा संघ को 2-1 से पराजित किया. फाइनल मैच एसटी फुटबॉल एकेडमी पाकुड़िया और सीटी ब्रदर्स पाकुड़िया के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि, पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. रोमांचक फाइनल मुकाबले में एसटी फुटबॉल एकेडमी पाकुड़िया ने सीटी ब्रदर्स पाकुड़िया को पेनाल्टी शॉट में 1-0 से हराकर जीत दर्ज की. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. क्लब ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. समापन समारोह में एसएमएस साइनिंग स्टार क्लब ने विजेताओं को क्रमशः 50 हजार, 40 हजार, सात-सात हजार रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया. फाइनल देखने के लिए मैदान में भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम का आयोजन क्लब के अध्यक्ष सलेस्टिन टुडू और सदस्यों द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

