महेशपुर. प्रखंड के मानिकपुर -खगड़ा खेल मैदान में सोमवार को एक 29 वर्षीय युवक को कोबरा सांप ने डस लिया. जानकारी के अनुसार महेशपुर- खगड़ा गांव निवासी छोटू शेख (29) खेत के बीच मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. बॉल लाने के दौरान उसे सांप ने डस लिया, जिसके बाद उसे पश्चिम बंगाल के मुरारई अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है