हिरणपुर. हिरणपुर बाजार के समीप बुधवार देर रात बीड़ी पत्ता लदा एक ट्रक आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई. घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, ट्रक (संख्या एमपी-16एच/1054) मध्यप्रदेश के बनखोरी से बीड़ी पत्ता लोड कर सुल्तानगंज स्थित पताका बीड़ी फैक्टरी जा रहा था. हिरणपुर बाजार में प्रवेश करने के दौरान अचानक ट्रक में आग लग गया, जिसकी भनक चालक शेरसिंह गुंदेला को लगी. आग लगने के बावजूद चालक ने हिम्मत नहीं हारी और ट्रक को बाजार से दूर ले जाने का प्रयास करता रहा. इसी दौरान, सुभाष चौक पर तैनात एसआइ अनिल सिंह और पुलिस बल ने चालक को हिम्मत देते हुए ट्रक को मुख्य बाजार से करीब एक किलोमीटर दूर हाइस्कूल मोड़ तक पहुंचाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. हालांकि, दमकल गाड़ियों में पानी खत्म होने के कारण आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका. पानी की नई खेप लाने के बाद लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद ट्रक के टायरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे थे, जिससे धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. ट्रक चालक शेरसिंह गुंदेला ने कहा आग कैसे लगी, यह समझ में नहीं आया, लेकिन हिरणपुर पुलिस ने काफी मदद की, जिससे ट्रक को बाजार से दूर ले जाया जा सका. बताया कि ट्रक और उसमें लदा करीब 35-40 लाख रुपये का बीड़ी पत्ता नष्ट हो गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
अगलगी से बीड़ी पत्ता लोड ट्रक जलकर राख हो गया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि बिजली प्रवाहित तार से संपर्क होने से आग लगी है. इसकी जांच की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
-रंजन कुमार सिंह, थाना प्रभारी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है