21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिरणपुर में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

रामनवमी और चैती दुर्गा नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय राम कथा के शुभारंभ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

हिरणपुर. रामनवमी और चैती दुर्गा नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय राम कथा के शुभारंभ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्याओं, महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा मवेशी हाट स्थित बजरंगबली मंदिर से निकलकर रविंद्रनाथ चौक, सुंदरपुर होते हुए स्वर्गीय विभूति भूषण तालाब पहुंची. वहां मुख्य यजमान लक्ष्मण गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी तथा सहदेव लाल मंडल एवं उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा. इसके बाद पुनः कलश यात्रा बजरंगबली मंदिर पहुंची. इस दौरान “जय श्री राम ” और “जय माता दी ” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इसके बाद वासंतिक नवरात्र की प्रथम पूजा मां शैलपुत्री की आराधना पंडित सुजय पांडे ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान से करवायी. शाम छह बजे से राम कथावाचक आचार्य श्री रविशंकर जी के मुखारविंद से लगातार सात दिनों तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ टुडू दिलीप और सीओ मनोज कुमार भी कलश यात्रा में उपस्थित रहे. मौके पर कमिटी के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भगत, उपाध्यक्ष बिपिन कुमार, सचिव विकास दास,उज्वल साहा, अमन साह, विशाल आर्य, विनय भगत, चन्दन दत्ता, अजय भगत,आदि मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel