21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे मैदान में 27वें गणपति महोत्सव में नृत्य और संगीत का हुआ भव्य समागम

गणपति महोत्सव में नृत्य और संगीत का हुआ भव्य समागम

27वें गणपति महोत्सव के दौरान भव्य नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सुमन-दीया और राज ने जीता युगल नृत्य का पहला स्थान, स्ट्रीट डांस ग्रुप ने मचाई धूम गणपति महोत्सव में 43 टीमों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, युवा कलाकारों का जलवा रहा नृत्य प्रतियोगिता में अजहर इस्लाम ने जीते हुए प्रतिभागियों को किया सम्मानित संवाददाता, पाकुड़ सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा रेलवे मैदान में आयोजित 27वें गणपति महोत्सव के तीसरे दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का अंतिम महाकुंभ देर रात तक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में समाजसेवी और युवा नेता अजहर इस्लाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस रोमांचक प्रतियोगिता में कुल 43 टीमों ने अपनी जगह बनाई, जिसमें अंतिम महाकुंभ में 16 प्रतिभागी सफल रहे. युगल जोड़ी में प्रथम स्थान पर सुमन, दीया और राज रहे, वहीं द्वितीय स्थान पर अकरो और रोशन तथा तृतीय स्थान पर अनिशा और रिया ने प्राप्त किया. समूह डांस में प्रथम स्थान पर स्ट्रीट डांस ग्रुप, द्वितीय स्थान पर एस एन डांस ग्रुप तथा तृतीय स्थान पर बी2 डांस ग्रुप ने कब्जा जमाया. जूनियर डांस प्रतियोगिता में आयशा खातुन (कलियाचक) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर अमाया तिवारी (पाकुड़) और तीसरे स्थान पर तनीषा साहा ने अपनी जगह बनाई. सीनियर डांस में शंकर भगत (मालदा) ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के मुरारोई से आए प्रतिभागी जय प्रमाणिक और तीसरे स्थान पर सोनु बसफेयर (मुर्शिदाबाद) ने कब्जा जमाया. निर्णायक मंडली में संजु जयसवाल और संगीतज्ञ शंकरलाल साह ने इस रोमांचक मुकाबले का निर्णय दिया, जबकि उद्घोषक कैलाश मध्यान्ह के मनमोहक मंच संचालन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही, लोकल फोर वोकल को प्रोत्साहित करते हुए यहां के गायक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. नील मंडल और मधुसुदन मंडल के गायन ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सभी विजेता प्रतिभागियों को समाजसेवी और युवा नेता अजहर इस्लाम, इआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ रमेश भगत, कनिय अभियंता (संकेत) रणधीर कुमार, निर्णायक शंकरलाल शाह द्वारा पुरस्कृत किया गया. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने कहा कि पिछले 27 सालों से अनवरत आयोजित हो रहे गणेश पूजा के इस भव्य आयोजन ने समाज को एकजुट करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. गणेश पूजा समिति और खासकर हिसाबी राय जी ने इस पूजा के आयोजन से समाज को नई दिशा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भगवान गणेश केवल हमारे पूज्य देवता ही नहीं, बल्कि जीवन के सच्चे दर्शक भी हैं. इस पूजा उत्सव को और भी भव्य रूप से आयोजित करने में उनका सहयोग हमेशा बना रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, सचिव अजीत मंगल, तनमय पोद्दार, राणा शुक्ला, संजय कुमार राय, पिंटू हाजरा, ओमप्रकाश नाथ, लाल्टू भौमिक, अविनाश पंडित, मनीष कुमार सिंह, अमन भगत, अंकित शर्मा, अंशु राज, बिट्टू राय, अंकित मंडल, निर्भय सिंह, जितेश राजा, रवि पटवा, सादेकुल आलम, रतुल दे, अभिषेक कुमार, मोनी सिंह, रंजीत राम, दिनेश, नितिन मंडल और संजय मंडल सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel