एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की अपराध गोष्ठी
Advertisement
लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन: एसडीपीओ
एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की अपराध गोष्ठी पाकुड़ :अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ संतोष कुमार ने किया. अपराध गोष्ठी में जनवरी माह में दर्ज कुल 55 मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. जिसमें पाकुड़ नगर थाना में 10, मुफस्सिल थाना […]
पाकुड़ :अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ संतोष कुमार ने किया. अपराध गोष्ठी में जनवरी माह में दर्ज कुल 55 मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. जिसमें पाकुड़ नगर थाना में 10, मुफस्सिल थाना में सात, मालपहाड़ी थाना में तीन, हिरणपुर थाना में आठ, लिट्टीपाड़ा थाना में पांच, पाकुड़ महिला थाना में एक, अमड़ापाड़ा थाना में चार, पाकुड़ एसटी-एससी थाना में एक, पाकुड़िया थाना में दो, महेशपुर थाना में 16 मामले किये गये हैं. एसडीपीओ ने सभी थाना क्षेत्र में लंबित मामले को जल्द निष्पादन, कुर्की जब्ती, परिवाद,
सहित अन्य मामलों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, एसएस तिवारी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सहदेव टोप्पो, थाना प्रभारी लव कुमार, सुकुमार टुडू, रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाये थाना प्रभारी
अपराध गोष्ठी के दौरान एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में अवैध करोबारियों पर विशेष नजर रखें. उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार किये जाने की सूचना मिलती है तो उक्त मामले की त्वरित जांच कर उचित कार्रवाई करें. उन्होंने जिले में अवैध परिचालन, अवैध उत्खनन कार्य में रोक लागने को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार एलआरपी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement