पाकुड़ : उपविकास आयुक्त अजीत कुजूर ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जामजोरी व सूरजबेड़ा के रोजगार सेवक बिक्रम सिंह का संविदा रद्द कर दिया है. डीडीसी द्वारा दिये गये आदेश पत्र ज्ञापांक 899/मनरेगा पाकुड़ दिनांक 19 दिसंबर 2016 में यह कहा गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा के पत्रांक 989/वि दिनांक 10 नवंबर 2016 के द्वारा उपरोक्त पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक बिक्रम सिंह पर दिनांक 9 जुलाई 2016 को आवेदन देकर अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए अनुपस्थित हुआ था,
जो लगातार जारी रहा. इसे लेकर बीडीओ लिट्टीपाड़ा के ज्ञापांक 821/वि दिनांक 16 सितंबर 2016 के द्वारा कार्यालय में योगदान के लिए निर्देश दिये जाने व इस संबंध में मौखिक सूचना दिये जाने के बाद भी रोजगार सेवक श्री सिंह द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गयी. जिसके बाद बीडीओ लिट्टीपाड़ा के द्वारा स्पष्टीकरण भी पूछा गया और बाद में संविदा रद्द करने को लेकर अनुशंसा भी किया गया था. इसी को देखते हुए रोजगार सेवक विक्रम सिंह की संविदा रद्द की गयी है.