21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल में श्रद्धानंद व दयानंद की टीम जीती

डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित ट्रॉफी के साथ विजेता टीम. पाकुड़ : डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ में विद्यालय के बच्चों के बीच वर्ष 2016 के लिए वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके तहत रविवार को विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उपरोक्त […]

डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

ट्रॉफी के साथ विजेता टीम.
पाकुड़ : डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ में विद्यालय के बच्चों के बीच वर्ष 2016 के लिए वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके तहत रविवार को विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उपरोक्त आयोजित प्रतियोगिता के दौरा दयानंद, अरविंदो, विवेकानंद व श्रद्धानंद के नाम से चार टीम तैयार किये गये. प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार, प्रो त्रिवेणी भगत व प्रो अशोक यादव ने संयुक्त रूप से किया. बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला श्रद्धानंद व दयानंद टीम के बीच हुआ. दोनों टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया.
जिसमें श्रद्धानंद टीम ने 2-3 से उक्त मुकाबला जीता. उपरोक्त जीत में श्रद्धानंद टीम के मुख्य खिलाड़ी जावेद, हर्षित तिवारी, अभिजीत, अमन मरांडी, ओम प्रकाश, विशाल हरिजन व हिमांशु ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला दयानंद व अरविंदो टीम के बीच हुआ. उपरोक्त बालिका वर्ग के दोनों टीम के खिलाड़ियों ने भी काफी उत्साह के साथ प्रदर्शन किया. खेल के दौरान मैदान के बाहर मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का जम कर उत्साहवर्द्धन किया. बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में दयानंद टीम ने अपनी जीत हासिल की. उपरोक्त टीम के खिलाड़ी डेजी पॉल, सपना कुमारी, रिदिम कुमारी, अनन्या पांडे, कोमल प्रिया, सोफिया व जयश्री साहा ने बेहतर प्रदर्शन किया. सभी विजेता टीम को प्राचार्य डॉ कुमार के द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र व सामूहिक रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य डॉ कुमार ने कहा कि छात्र-छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल भी काफी जरूरी है. सरकार व प्रशासन के द्वारा भी खेल के क्षेत्र में पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदान बनाया जा रहा है. समय-समय पर प्रशासन के द्वारा भी सरकार के निर्देश पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ के बच्चों में भी काफी प्रतिभाएं छिपी हुई है. खेल के क्षेत्र में भी परिश्रम कर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें