अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस तैयार, एसपी ने कहा
Advertisement
सिंधीपाड़ा में इसी महीने खुलेगा पुलिस पिकेट
अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस तैयार, एसपी ने कहा बढ़ते अपराध व चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से दिसंबर के अंतिम माह तक एक अतिरिक्त पुलिस पिकेट बनना तय है. पाकुड़ : सिंधीपाड़ा में पुलिस पिकेट बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रक्रिया तेज कर दी गई है. जानकारी के […]
बढ़ते अपराध व चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से दिसंबर के अंतिम माह तक एक अतिरिक्त पुलिस पिकेट बनना तय है.
पाकुड़ : सिंधीपाड़ा में पुलिस पिकेट बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा प्रक्रिया तेज कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा में अतिरिक्त पुलिस पिकेट बनाये जाने की पहल शुरू की गई है. इसे लेकर आवास के लिए व्यवसायियों व समाजसेवियों से पुलिस विभाग की ओर से वार्ता भी की गई है.
गौरतलब हो कि थाना से दूर क्षेत्रों में अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग ने यह कदम उठाया है. पुलिस का मानना है कि सिंधीपाड़ा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस पिकेट होने से अपराधिक गतिविधियों पर रेलवे फाटक के उस पार नजर रखी जा सकेगी.
आवश्यकता पड़ी तो डीआइजी से लेंगे आदेश
सिंधीपाड़ा में पुलिस पिकेट खोले जाने को लेकर विभाग सक्रिय है. इसे लेकर एसडीपीओ पाकुड़ को संबंधित निर्देश भी दिये गये हैं. कहा : डीआइजी दुमका से भी इसे लेकर आदेश ली जायेगी. दिसंबर अंत तक सिंधीपाड़ा में पुलिस पिकेट खोले जाने की तैयारी है.
अजय लिंडा, एसपी
भवन मुहैया कराने का किया गया आग्रह
सिंधीपाड़ा में पुलिस पिकेट खोले जाने को लेकर पुलिस द्वारा सहयोग स्वरूप समाजसेवी व व्यवसायियों से भवन मुहैया कराये जाने का आग्रह किया गया है. हालांकि पुलिस भवन कराये जाने को लेकर डीआइजी दुमका से भी आदेश लेने की तैयारी में है.
पुलिस की मानें तो भवन मुहैया नहीं होने की स्थिति में विभाग को भवन उपलब्ध कराये जाने को लेकर पत्राचार भी किया जायेगा. इसे लेकर भी पुलिस सारी तैयारियां पूरी कर ली है. बहरहाल उपरोक्त क्षेत्र में पुलिस पिकेट खोले जाने से आम लोगों को जहां राहत मिलेगी. वहीं अपराधियों के बीच भी हड़कंप मचेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement