10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पास आउट छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश

दुमका में हुई घटना के बाद उपायुक्त ने छात्र नेताओं के साथ की बैठक पाकुड़ : उपायुक्त ए मुथू कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में कॉलेज छात्रावास व शहर के अन्य छात्रावास के छात्र नेताओं के साथ बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में मौजूद छात्र नेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वैसे […]

दुमका में हुई घटना के बाद उपायुक्त ने छात्र नेताओं के साथ की बैठक

पाकुड़ : उपायुक्त ए मुथू कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में कॉलेज छात्रावास व शहर के अन्य छात्रावास के छात्र नेताओं के साथ बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में मौजूद छात्र नेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वैसे छात्र जो कॉलेज से पास कर चुके हैं और लंबे समय से छात्रावास में रह रहे हैं, उन्हें हॉस्टल खाली करायें. साथ ही कहा कि हॉस्टल में बाहरी लोगों के आगमन पर प्रतिबंध लगायें. बैठक में छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को लेकर भी चर्चा की गयी. दुमका की घटना की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि हॉस्टल में अनावश्यक रूप से परंपरागत हथियारों को नहीं रखें.
इसके अलावे कल्याण विभाग को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जल्द हॉस्टल के प्रत्येक कक्षा में रह रहे छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर उन्हें कल्याण विभाग की ओर से परिचय पत्र निर्गत करें. वैसे छात्र-छात्राओं को ही परिचय पत्र मुहैया करायी जायेगी जो वर्तमान में कॉलेज के छात्र हैं. साथ ही कल्याण विभाग द्वारा परिचय पत्र निर्गत किये जाने के बाद छात्रावास में रहने वाले छात्रों को परिचय पत्र के साथ ही छात्रावास में रहने का निर्देश दिया. जिन छात्रों के पास कल्याण विभाग द्वारा निर्गत परिचय पत्र नहीं पाये जायेंगे उन्हें छात्र की श्रेणी में नहीं रखा जायेगा. उपायुक्त श्री कुमार ने मौजूद छात्र नेताओं को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी समस्या को लेकर वे सीधे तौर पर उनसे बात कर सकते हैं. छात्रों की समस्या का समाधान कराने की दिशा में निश्चित तौर पर पहल की जायेगी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, केके एम कॉलेज के प्रो प्रसनजीत मुखर्जी, छात्र नेता मार्क बास्की, नईमुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
सभी छात्रावास के छात्रों की सूची होगी तैयार
कल्याण विभाग सभी छात्रों को जल्द निर्गत करेगा परिचय पत्र
कल्याण विभाग से निर्गत परिचय पत्र के साथ ही रहना होगा छात्रावास में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें