महेशपुर. थाना क्षेत्र के खांपुर-महादेवनगर गांव में रविवार की देर रात डीजल चोरी की घटना सामने आई. तालाब खुदाई में लगे पोकलेन के चालक को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों ने 900 लीटर डीजल लूट ली. जानकारी के अनुसार, महादेवनगर गांव में तालाब खुदाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान रात करीब 2 बजे बाइक सवार छह बदमाशों ने पोकलेन चालक अमर कुमार यादव को हंसुआ और चाकू दिखाकर डराया और उसे बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश पोकलेन से 900 लीटर डीजल निकालकर फरार हो गए. चालक ने घटना की सूचना अपने मालिकों को दी, जिसके बाद खांपुर गांव के दर्जनों लोग महादेवनगर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने आसपास के गांवों में चोरों की तलाश को लेकर सूचना फैलायी. इस बीच, खांपुर गांव के समीप बाइक (डब्ल्यू 46 डी/7940) और कुछ लीटर डीजल बरामद भी किया गया. उधर, सोमवार को पोकलेन चालक महेशपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है