मेहरमा के पिरोजपुर में हाइवा ने छात्र को कुचला, मौत
Advertisement
विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मेहरमा के पिरोजपुर में हाइवा ने छात्र को कुचला, मौत मांग पर अड़े थे ग्रामीण हाइवा में की तोड़फोड़ नौवीं कक्षा में पढ़ता था प्रमोद शर्मा मेहरमा :इ मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर के पास शनिवार को हाइवा ने स्कूली बच्चे को कुचल दिया. इससे छात्र की मौत मौके पर ही हो गयी. पिरोजपुर निवासी […]
मांग पर अड़े थे ग्रामीण
हाइवा में की तोड़फोड़
नौवीं कक्षा में पढ़ता था प्रमोद शर्मा
मेहरमा :इ मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर के पास शनिवार को हाइवा ने स्कूली बच्चे को कुचल दिया. इससे छात्र की मौत मौके पर ही हो गयी. पिरोजपुर निवासी सुरेंद्र शर्मा के पुत्र प्रमोद शर्मा ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. वही नवीं कक्षा में पड़ता था. इसी दौरान हाइवा संख्या जेएचसी/0830 ने उसे कुचल दिया.
सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पिरोजपुर के पास नाकेबंदी कर दी. और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दिन में हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की गयी. घटना के बाद से तीन घंटे से सड़क जाम है. पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्राइवेट कंपनी बीएलओ व सीआइसी के बुलाने व मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं.
अब तक नहीं पहुंचे कंपनी के लोग
समाचार लिखे जाने तक पिरोजपुर के पास जाम लगा हुआ है. कंपनी के लोग जाम स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बिना मुआवजा लिये जाम नहीं हटायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement