29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सच्चे देशप्रेमी थे सुभाष चंद्र बोस

नेताजी जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय पाकुड़ : जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय के बलिहारपुर स्थित नेताजी चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर […]

नेताजी जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय

पाकुड़ : जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

जिला मुख्यालय के बलिहारपुर स्थित नेताजी चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर डीसी फिदेलिस टोप्पो, एसपी रीचर्ड लकड़ा, डीडीसी संजीव शरण, एसडीओ विद्यानन्द शर्मा पंकज, डीएसपी चंदन कुमार झा, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष मीता पांडेय, शिक्षक संघ के विश्वनाथ पंडित, मिथलेश कुमार, सुमन कुमार, नेताजी सुभाष चंद्र समिति के सुरेश अग्रवाल, प्रो. अशोक यादव, चंचल प्रसाद सिन्हा आदि दर्जनों गणमान्य लोगों द्वारा नेजाती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

जयंती के मौके पर जिदातो बालिका एवं बंग्ला कन्या मिशन के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गयी. जिला मुख्यालय के किसान भवन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा नेताजी की जयंती मनायी गयी और उनके बताये मार्गो पर चलने का निर्णय लिया गया. केंद्र के जिला समन्वयक बलराम दास,जगरनाथ साहा आदि ने नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

हिरणपुर प्रतिनिधि के मुताबिक नेताजी के जयंती के मौके पर नेताजी चौक पर सुभाष चंद्र की प्रतिमा समाज सेवी सहदेव साहा के अलावे दर्जनों छात्र छात्राओं एवं गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया.

यहां श्री साहा तिरंगा भी फहराया गया. जयंती के मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों ने प्रभात फेरी एवं झांकी निकाली. महेशपुर प्रतिनिधि के मुताबिक सत्य साईं धर्मशाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नेताजी की जयंती मनायी. कार्यक्रम में दुर्गेश सिंह, राहुल गुप्ता, विवेक गुप्ता आदि सक्रिय दिखे. वहीं सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुराना शहरकोल पंचायत भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती देश प्रेम दिवस के रूप में झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा मनाया गया.

संघ के जिलाध्यक्ष सुप्रकाश बास्की, गोपाल गौतम, सुशील पांडेय, सुधांशु शेखर सिंह, वसीम राजा, एनामुल हक, राकेश कुमार, उमेश साहा, रजीबुल इस्लाम आदि द्वारा नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया और उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें