10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल से जुड़ा है सेक्स रैकेट का तार

खुलासा . शहर के सागर होटल में लंबे समय से चल रहा था धंधा छापेमारी के दौरान धराये युवतियों ने खोले राज पाकुड़ : शहर के एक निजी होटल में छापेमारी कर पाकुड़ पुलिस ने लंबे समय से संचालित सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. नगर थाना क्षेत्र के पाकुड़-धुलियान […]

खुलासा . शहर के सागर होटल में लंबे समय से चल रहा था धंधा

छापेमारी के दौरान धराये युवतियों ने खोले राज
पाकुड़ : शहर के एक निजी होटल में छापेमारी कर पाकुड़ पुलिस ने लंबे समय से संचालित सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. नगर थाना क्षेत्र के पाकुड़-धुलियान रोड स्थित एक निजी होटल सागर में बुधवार को पुलिस द्वारा किये गये कार्रवाई के बाद गिरफ्तार युवतियों व युवकों से पुलिस घंटों पूछताछ किया. पुलिस के गिरफ्त में आये उपरोक्त होटल के मैनेजर से भी पुलिस ने लंबे समय तक पूछताछ किया है.
छताछ के दौरान जो मामला सामने आया है. उससे साफ है कि लंबे समय से एक गिरोह द्वारा पाकुड़ जैसे छोटे शहर में भी सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था. उपरोक्त होटल में एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में हुए छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में धराये युवक-युवतियों ने पुलिस के समक्ष कई अहम सुराग उगले हैं. पुलिस उपरोक्त मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर एसएस तिवारी भी मौजूद थे.
उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस ने होटल मालिक, मैनेजर व धराये युवक-युवतियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा किये गये छापेमारी के दौरान धराये युवक-युवतियों में से पश्चिम बंगाल के फरक्का व मुरारोई से आठ, साहिबगंज जिला के गुमानी पलाशबोना से दो, पाकुड़ के सीतापहाड़ी से एक शामिल हैं. बताया जाता है कि पाकुड़ जिला पश्चिम बंगाल से सटे हुए होने के कारण इस तरह के अवैध धंधे का संचालन होता है और इसका सीधा तार बंगाल से जुड़ा हुआ है. बंगाल के फरक्का, मुरारोई सहित अन्य स्थानों से इस व्यापार में शामिल सदस्यों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ पाकुड़ आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें