फरक्का : सागरदिघी थाना क्षेत्र के हरिणडांगा गांव में एक कॉलेज की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के पिता नगेन टुडू व पीड़िता द्वारा सागरदिघी थाना में आवेदन देकर उसी गांव के एक युवक साउल राज किस्कू पर आरोप लगाया है कि वह कॉलेज की छात्रा है और साउल राज किस्कू दिग्घी स्कूल का क्लर्क है. लगभग एक साल पूर्व दोनों के बीच संपर्क हुआ.
जिसके बाद शादी का झांसा देकर युवक द्वारा उसके साथ यौन शोषण किया गया. पीड़िता के गर्भवती हो जाने के बाद मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी गयी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने साउल राज किस्कू के परिजनों पर शादी का दवाब बनाया. लेकिन शादी से इनकार कर दिया गया. मामले को लेकर पुलिस ने संबंधित थाना में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस के मुताबिक उपरोक्त मामले की जांच की गयी है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.