अमड़ापाड़ा : जिला परिषद की भूमि-दाग नंबर 1038 पर स्थित बस स्टैंड सहित अगल-बगल के छोटे- मोटे दुकानदारों व व्यवसायियों के रोजी- रोटी पर फिलहाल आफत आ गया है. जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन के अतक्रिमण मामले में अंचल अधिकारी ने 21 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है. 26 अप्रैल तक स्थायी संरचना वाले मकानों को तोड़ने या खाली करने का निर्देश भी अतिक्रमणकारियों को दिया गया है.
इसी सिलसिले में सभी ने अंचल कार्यालय पहुंच मंगलवार को अंचलाधिकारी विजय कुमार के समक्ष अपना-अपना पक्ष लिखित रूप में रखा. सरकारी भूमि को अब तक खाली नहीं करने के शोकॉज का जवाब भी दिया. संजय गुप्ता, संतोष भगत, सत्यनारायण जयसवाल, मुर्तजा आलम, जयशंकर भगत, बबलू मियां, दीपक गुप्ता, अमर जयसवाल आदि ने बताया कि प्रशासन के इस कड़े पहल से गरीबों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है. वर्षों से हमलोग छोटे- मोटे धंधे कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं.
दर्जनों दुकानदार सरकारी राजस्व का नियमित भुगतान भी करते हैं. ऐसे में हम सभी के प्रति विभाग को नरमी बरतते हुए बंदोबस्ती देनी चाहिए. इस मामले में सीओ ने बताया कि सरकार व उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार ही आगे पहल की जायेगी.