बरहरवा : जिला परिषद से नवनिर्वाचित सदस्यों में अध्यक्ष पद के लिये गोलबंदी आखिरी चरण है. जिसमें बरहेट से निर्वाचित पूर्व उपप्रमुख उमेद अली की पत्नी व बरहेट विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी मोनिका किस्कू व झामुमो नेता अंजीत उर्फ लालू भगत की पत्नी रेणुका मुर्मू इस बार प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इसके अलावे बोरियो से निर्वाचित जिप सदस्य एनिकलारा हांसदा भी जोड़-तोड़ में लगी हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक बड़े नेता अपने चहेते को जिप अध्यक्ष बनाने के लिये कुछ सदस्यों को लेकर पश्चिम बंगाल के फरक्का के एक होटल में रखे हुए हैं. कुछ सदस्यों को एक करने के लिये रांची से भी गोलबंदी हो रही है. बहरहाल जो भी हो जिप अध्यक्ष पद का केंद्र बिंदु बरहेट ही है. क्योंकि प्रबल दावेदार मानी जाने वाली दोनों प्रत्याशी बरहेट से ही है और उनकी राजनीति पृष्ठभूमि भी प्रबल है. खबर है कि कुछ सदस्यों के साथ नकद लेन-देन भी हुआ था.
लेकिन वे उहापोह की स्थिति को देखते हुए अपना हाथ पीछे कर लिये. इतना तो तय है कि अध्यक्ष पद में झामुमो या कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को ही इस बार जिप अध्यक्ष की कुर्सी मिलेगी. भाजपा इस ओर काफी पीछे है. उपाध्यक्ष पद के लिये साहेबगंज से जिप सदस्य सुनील यादव, बरहरवा से निर्वाचित जिप सदस्य सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोफक्कर हुसैन की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है.