पाकुड़िया. भारत जागृति केंद्र के तत्वावधान में एसबीआइ संजीवनी की ओर से शनिवार को खजूरडंगाल गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ मोनालिसा, सहायक लैब टेक्नीशियन छोटू कुमार, नर्स पिंकी कुमारी और फार्मासिस्ट खालिदा बेगम के सहयोग से कुल 66 मरीजों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गयी. जरूरतमंदों के बीच निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया. मरीजों का एचबी (हीमोग्लोबिन) एवं शुगर जांच भी की गयी. चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करने और संतुलित आहार लेने की बात कही. शिविर का आयोजन शिविर इंचार्ज राजकुमार घोष और राजीव कुमार की देखरेख में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है