Advertisement
कम अनाज देने का किया विरोध
अमड़ापाड़ा : पचुवाड़ा पंचायत के रांगा गांव के केवट टोला एवं रांगा टोला के दर्जनों लाल कार्ड धारियों ने डीलर द्वारा कम अनाज देने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार यहां लाभुकों को 11 एवं 12 नवंबर को चालव वितरण डीलर द्वारा किया गया. डीलर द्वारा प्रति लाभुक को एक-एक किलो […]
अमड़ापाड़ा : पचुवाड़ा पंचायत के रांगा गांव के केवट टोला एवं रांगा टोला के दर्जनों लाल कार्ड धारियों ने डीलर द्वारा कम अनाज देने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार यहां लाभुकों को 11 एवं 12 नवंबर को चालव वितरण डीलर द्वारा किया गया.
डीलर द्वारा प्रति लाभुक को एक-एक किलो चावल दिया गया. लाभुक सुषमा देवी, रोतीला देवी, चांदमुनी देवी, गायत्री देवी, मुनी देवी, पार्वती देवी, सावित्रि देवी, संता देवी, सुशीला देवी, रूपिया देवी आदि ने बताया कि डीलर हरिजन स्वयं सहायता समूह द्वारा 4 किलो चावल एवं तीन लीटर ही किरासन तेल दिया जाता है. जिसका विरोध करने पर डीलर द्वारा धमकी दी जाती है.
ग्रामीणों ने एसडीओ पाकुड़ से डीलर को हटाने की मांग की. मामले को लेकर एमओ दानियल हेंब्रम ने बताया कि आवंटन के अभाव के कारण कम वितरण किया जा रहा है. इसकी सही रिपोर्ट पाकुड़ भेज दिया गया है. आवंटन आते ही सही रूप से वितरण कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement