पांच अज्ञात अपराधियों ने रुपये छिनने के क्रम में क्रशर के मुंशी को किया घायल
हिरणपुर थाना में मामला दर्ज
हिरणपुर : थाना अंतर्गत तारजोला-सापाराम मोड़ के समीप क्रशर के मुंशी से अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर हजारों रुपये व मोबाइल छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना बीते मंगलवार देर शाम की है. घटना को लेकर सीतपहाड़ी लुतफूल हक क्रशर के मुंशी करीमुल ने हिरणपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. मुंशी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि मंगलवार की शाम तारजोला-सापाराम मोड़ के निकट हथियार से लैस पांच अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा हथियार का भय दिखा कर उससे रुपये छिनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने कट्टे से उसके सिर पर वार कर 25 हजार रुपये व मोबाइल छीन कर फरार हो गया.
मुंशी के बयान पर थाना में कांड संख्या 123/15 भादवि की धारा 395, 397 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी बाबूवंशी साव ने बताया कि घटना को लेकर हर बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.