Advertisement
जिले में धूमधाम से हुई मां लक्खी की पूजा
पाकुड़ : जिला मुख्यालय व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार की शाम धूमधाम से मां लक्ष्खी की पूजा-अर्चना हुयी. शहर के बैंक कॉलोनी, कलिकापुर, कुर्थीपाड़ा, शहरकोल, तांतीपाड़ा, तलवाडांगा, राजापाड़ा सहित विभिन्न मंदिरों व पंडालों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराया. महिलाओं […]
पाकुड़ : जिला मुख्यालय व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार की शाम धूमधाम से मां लक्ष्खी की पूजा-अर्चना हुयी. शहर के बैंक कॉलोनी, कलिकापुर, कुर्थीपाड़ा, शहरकोल, तांतीपाड़ा, तलवाडांगा, राजापाड़ा सहित विभिन्न मंदिरों व पंडालों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराया.
महिलाओं ने दिन भर उपवास रह कर मां लक्खी को पुष्प अर्पित कर डाला चढ़ाया. मौके पर मंदिरों व पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा के बाद समितियों द्वारा खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया. पूजन सामग्री खरीदारी के लिए सुबह से ही दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.
अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार देर शाम सार्वजनिक लक्खी पूजा समिति के द्वारा स्थानीय लक्खी मंदिर में किया गया. माँ की पूजा स्थानीय पुरोहित विश्वनाथ तिवारी ने संपन्न कराया गया.पूजा समिति ने पंडाल, लाईट आदि की व्यवस्था की थी. पूजा के पश्चचात महाप्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयाोजन किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार, संतोष रजक, सोनु कुमार, गौतम कुमार, निखिल कुमार सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.
पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार पाकुड़िया ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. पूजा कमिटि ने आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी. प्रखंड मुख्यालय के अलावा मोंगलाबांध, बन्नवग्राम, गणपुरा, सागबेरिया के ग्रामीणों में माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement