गांडेय. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों अनियमित बिजली से लोग परेशान हैं. बारिश के दौरान बिजली गुल हो जाने से स्थिति और बदतर हो गयी है. रमजान का पाक महीना चल रहा है. बिजली नहीं रहने से इफ्तार व सेहरी के दौरान रोजेदारों को काफी दिक्कत हो रही है. लोगों का आक्रोश विभाग पर बढ़ता जा रहा है.
देवरी के गांवों में पसरा अंधेरा
देवरी : प्रखंड के कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर जल जाने से विद्युत व्यवस्था ठप है. वहीं बिजली विभाग व फ्रेंचाइजी संस्थान सेवा बहाल करने के बजाय कई गांवों की बिजली काट रही है. उक्त बातें भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. कहा कि दर्जनों गांवो में महीनों से विद्युत सुविधा ठप है और इसे लेकर विभाग को आवेदन दिए जाने के बाद भी जले ट्रांसफॉर्मर को बदला नहीं जा रहा है. जले ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नियमित विद्युत आपूर्ति की जाये, नहीं तो भाकपा माले विद्युत विभाग व फ्रेंचाइजी संस्थान के खिलाफ आंदोलन करेगी.