24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान की आग पर कोई गंभीर नहीं

लिट्टीपाड़ा झामुमो विधायक मिले डीसी से, कहा : मजदूरों के हो रहे पलायन पर रोक लगाने सहित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग की जांच की मांग पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक डा अनिल मुमरू सोमवार को डीसी से मिले. विधायक श्री मुमरू ने जिले के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं हिरणपुर प्रखंड […]

लिट्टीपाड़ा झामुमो विधायक मिले डीसी से, कहा :
मजदूरों के हो रहे पलायन पर रोक लगाने सहित पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग की जांच की मांग
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक डा अनिल मुमरू सोमवार को डीसी से मिले. विधायक श्री मुमरू ने जिले के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं हिरणपुर प्रखंड के मजदूरों के लगातार हो रहे पलायन पर रोक लगाने सहित अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग पर काबू पाने तथा अगलगी मामले की जांच कराने की मांग की.
विधायक श्री मुमरू ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं होने की वजह से मजदूरों के हो रहे पलायन को रोकने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की.
विधायक ने पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग के कारण विशनपुर, कठालडीह, आमझारी, खांडोकांटा, बारगो, आलुबेड़ा, चिलगो गांव के प्रभावित होने की ओर भी डीसी का ध्यान आकृष्ट कराया. डीसी से मिलने के उपरांत विधायक श्री मुमरू ने मीडिया कर्मियों को बताया कि मजदूरो के पलायन की मुख्य वजह मनरेगा का सही तरीके से क्रियान्वयन न होना है. उन्होंने बताया कि सरकार के स्तर से गांवों में कोई भी काम मजदूरों के लिए नहीं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ योजनाएं चल भी रही है तो उसमें मशीन का उपयोग किया जा रहा है.
विधायक ने कहा कि पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में चार स्थानों पर आग लगी है और भीतर ही भीतर आग फैल रहा है, जिसे बुझाने के लिए न तो प्रशासन और न ही कोयला खदान के पट्टाधारी द्वारा कोई कदम उठाया जा रहा है. डॉ मुमरू ने कहा कि प्रशासन से आग लगने के कारणों एवं आग लगाने वाले लोगों का पता लगाकर उचित कार्रवाई करने की भी मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें