21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने दिया कोयला खदान में लगी आग की जांच का आदेश/लीड न्यूज

प्रभात इंपेक्ट.संवाददाता पाकुड : अमडापाडा प्रखंड के पचुवाडा सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान में लगी आग की जांच का आदेश डीसी केके दास ने सहायक खनन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अमडापाडा को दिया है. डीसी ने दोनों अधिकारियों को कोयला खदान में लगी आग के कारणों तथा अब तक हुए नुकसान की जांच कर रिपोर्ट जमा […]

प्रभात इंपेक्ट.संवाददाता पाकुड : अमडापाडा प्रखंड के पचुवाडा सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान में लगी आग की जांच का आदेश डीसी केके दास ने सहायक खनन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अमडापाडा को दिया है. डीसी ने दोनों अधिकारियों को कोयला खदान में लगी आग के कारणों तथा अब तक हुए नुकसान की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. डीसी श्री दास ने बताय कि पचुवाडा सेंट्रल कोल ब्लॉक के कठालडीह कोयला उत्खनन क्षेत्र में आग लगी है और दोनों अधिकारियों को जांच कर आग को बुझाने को लेकर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है. उक्त मामले को लेकर जब अंचलाधिकारी अमडापाडा विजय कुमार के दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कोयला खदान में लगी आग की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. यहां उल्लेखनीय है कि पचुवाडा सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान मं आग लगने के मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया. ———————————————————–फोटो संख्या 8- कोयला खदान में लगी आग.दूसरे दिन भी कोयला खदान में जलती रही आग.जिले के अमडापाडा प्रखंड के पचुवाडा सेंट्रल कोल ब्लॉक के कठालडीह कोयला उत्खनन क्षेत्र में लगी आग पर काबू नहीं पाया गया है. गुरूवार को भी कोयला खदान में कोयले में लगी आग की लपटे साफ दिखायी पडी. लगी कोयले में आग को बुझाने के लिए न तो स्थानीय प्रशासन और न ही पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कोई कदम उठाया गया. यदि कोयला खदान में लगी आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया गया तो इसकी लपटे खदान के नीचले सतह पर फैलेगी और इससे लाखों रूपये का नुकसान सरकार को उठाना पडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें