प्रतिनिधि, पाकुड़मैं हूं चैंपियन योजना के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा पुराना पुलिस लाइन मैदान में जिलास्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने किया. प्रतियोगिता में तीरंदाजी, लंबी कूद, चार से आठ सौ मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक आदि हुई. लंबी कूद में सागर हांसदा, अमीन मुर्मू, सुभाषटेन मुर्मू, ऊंची कूद में सागर हांसदा, संजय हेंब्रम, लखीराम मरांडी, भाला फेंक मंे योगेन हेंब्रम, बाबूबेटा बेसरा, नरेश मुर्मू, महिला वर्ग में फुलीन मुर्मू, अलिना टुडू, मेरी बास्की, पुरुष वर्ग के 800 मीटर दौड़ में होपना सोरेन, साहेबलाल हेंब्रम, नरेश मुर्मू, 400 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में मलोती मरांडी, संझली मरांडी, सुजाता मरांडी, गोला फेंक में ज्ञानरंजन तिवारी, निर्मल हांसदा, हेमलाल मुर्मू, महिला वर्ग के गोला फेंक में बिंदु कुमारी, संझली हेंब्रम, पिंकी किस्कू क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. इस दौरान फुटबॉल टूर्नामंेट का आयोजन भी किया गया, जिसमें घाटचोरा की टीम ने विशनपुर टीम को तथा महिला वर्ग के फुटबॉल में बिरकीबथान महेशपुर ने नूनबट्टा टीम को पराजित किया. सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर गिरजानंद रतनाकर, रजनी नंदनी, रमेश मरांडी, राहुल दास, ज्ञानरंजन तिवारी, मंटू रजवार, सुमित्रा कुमारी, धनेश्वर साहा, सोनिया चौधरी आदि थे.
जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिनिधि, पाकुड़मैं हूं चैंपियन योजना के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा पुराना पुलिस लाइन मैदान में जिलास्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने किया. प्रतियोगिता में तीरंदाजी, लंबी कूद, चार से आठ सौ मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक आदि हुई. लंबी कूद में सागर हांसदा, अमीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement