17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: मुनाफा के साथ सुरक्षा पर भी ध्यान दे व्यवसायी : साहा

संवाददाता, पाकुड़जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में खान सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. इसका उद्घाटन खान सुरक्षा सीतारामपुर इस्टर्न जोन के निदेशक उत्पल साहा, एसएस मिश्रा, एमडी मिश्रा, मो नियाजी, निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अधिकारियों ने ध्वजारोहन किया और लगी प्रदर्शनी का […]

संवाददाता, पाकुड़जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में खान सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. इसका उद्घाटन खान सुरक्षा सीतारामपुर इस्टर्न जोन के निदेशक उत्पल साहा, एसएस मिश्रा, एमडी मिश्रा, मो नियाजी, निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अधिकारियों ने ध्वजारोहन किया और लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया. सुरक्षा मापदंडों का सही तरीके से अनुपालन करने को लेकर खदान एवं क्रशर मालिकों, मजदूरों, मेट, फोरमेन आदि को पुरस्कृत भी किया गया. पाकुड़ जिले के अलावे साहेबगंज जिले के बरहरवा, तिनपहाडी, राजमहल,बाकुडी, पंश्चिम बंगाल के नलहटी, राजग्राम, आदि स्थानों के पत्थर खदान मालिकों, क्रशर मालिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. समारोह को संबोधित करते हुए खान सुरक्षा सीतारामपुर के निदेशक उत्पल साहा ने कहा कि व्यवसायी न केवल मुनाफा कमाने वरन खदानों व मजदूरों की सुरक्षा पर भी ध्यान दे तो उन्हें अकारण समस्याओं को झेलना नहीं पड़ेगा और आसानी से व्यवसाय भी कर पायेंगे. श्री साहा ने पत्थर व्यवसायियों से सुरक्षा मापदंडों के अलावे प्रदूषण नियमों का पालन भी सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर राम चटर्जी एवं उनके ग्रुप द्वारा स्वागत गान आदि प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष कुमार, वृजलाल मध्याह्न, किशोर खेमानी,ओमियो मुखर्जी, राजेंद्र प्रसाद, भरत मिश्रा, श्री सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर खान सुरक्षा सप्ताह पुस्तक का विमोचन भी किया गया.————————————–फोटो संख्या 15- मंचासीन खान सुरक्षा के अधिकारीगण.फोटो संख्या 16- समारोह मे भाग लेते पत्थर व्यवसायीगण.फोटो संख्या 14- लगाया गया प्रदर्शनी.खान सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह में पत्थर व्यवसायियों ने लिया खदानों की सुरक्षा का संकल्प.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें