अनुपस्थित रहने का मामलाप्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक शनिवार को संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख बसंती किस्कू ने की. बैठक में वन, शिक्षा व बिजली विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. निर्णय लिया गया कि माह में दो बार क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं की जांच की जाये तथा इसका शुभारंभ बाबूपुर, केंदुआ व बरमसिया पंचायत से किया जाय. कृषकों से अविलंब धान क्रम को लेकर लैंपस को निर्देश दिया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सेविकाओं का बकाया मानदेय का भुगतान व पोषाहार का वितरण अविलंब की जाये. प्रमुख श्रीमती किस्कू चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अगले बैठक में चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट को शामिल किया जाये. बैठक में बीडीओ मो. जफर हसनात, उप प्रमुख अब्दुल गनी, बीपीआरओ सुरेंद्र नारायण साहा, पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, छाया मुर्मू, बीपीओ अनुपम कुमार सहित पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे.
वन, शिक्षा व बिजली विभाग के अधिकारी से स्पष्टीकरण
अनुपस्थित रहने का मामलाप्रतिनिधि, हिरणपुर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक शनिवार को संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख बसंती किस्कू ने की. बैठक में वन, शिक्षा व बिजली विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. निर्णय लिया गया कि माह में दो बार क्षेत्र का भ्रमण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement