17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धो कान्हु आवास के बिचौलिया व लाभुकों के खिलाफ होगा एफआइआर दर्ज

बीडीओ ने लिखित शिकायत पत्र सौंपा थानेदार को.प्रतिनिधि अमड़ापाड़ाप्रखंड के सिंगारसी, जराकी, बासमती, बोहरा एवं जामुगढि़या पंचायत में वित्तीय वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 में स्वीकृत सिदो कान्हू आवास योजना वर्षों बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने को लेकर संबंधित योजना के लाभुकों एवं बिचौलियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. बीपीओ […]

बीडीओ ने लिखित शिकायत पत्र सौंपा थानेदार को.प्रतिनिधि अमड़ापाड़ाप्रखंड के सिंगारसी, जराकी, बासमती, बोहरा एवं जामुगढि़या पंचायत में वित्तीय वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 में स्वीकृत सिदो कान्हू आवास योजना वर्षों बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने को लेकर संबंधित योजना के लाभुकों एवं बिचौलियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. बीपीओ अनिल यादव ने बताया कि संबंधित लाभुकों एवं बिचौलिये के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित शिकायत पत्र अमड़ापाड़ा थाना को समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि सिंगारसी पंचायत संझली मुर्मू, रूधोन सोरेन, बासमती पंचायत के मादमी मुर्मू, बोहरा पंचायत के रानी सोरेन, होपनमय मरांडी, पियारी मरांडी, संतोषनी किस्कू, जराकी पंचायत के संजोनी किस्कू, सीताराम मरांडी, हरीदास हेंब्रम, मोतीलाल मरांडी, जामुगढि़या पंचायत के बहासूरी सोरेन, जोगेन मुर्मू सहित 24 लाभुकों द्वारा सिदो कान्हू आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया है. समाचार भेजे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें