26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपुरा गांव में 24 प्रहर अखंड हरिनाम व लीला कीर्तन शुरू

पाकुड़िया. प्रखंड के गणपुरा गांव में मंगलवार को कलश शोभायात्रा के साथ ही पांच दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं लीला कीर्तन का शुभारंभ हुआ.

पाकुड़िया. प्रखंड के गणपुरा गांव में मंगलवार को कलश शोभायात्रा के साथ ही पांच दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं लीला कीर्तन का शुभारंभ हुआ. मंगलवार की सुबह कीर्तन मंडलियों की शोभायात्रा स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण से निकली जो गाँव का भ्रमण करते हुए स्थानीय ब्राह्मणी नदी पहुँची. पंडित मनोज मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर कर पुनः मंदिर वापस पहुँचे. वहीं संध्या में गंधा अधिवास के साथ श्री हरि का आह्वान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. शोभायात्रा में गाँव के सैकड़ों युवतियां, महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कलश लिए हर-हर महादेव बम बम भोले, जय श्रीराम एवं जय श्री कृष्ण का जयकारा लगा रहे थे. पुरुष ढोल झाल के साथ कीर्तन में मशगूल थे. शोभायात्रा में पंडित प्रभाकर मिश्रा के साथ गोपाल चौधरी, निपेन चौधरी, दीपक चौधरी, शिवशंकर पाल, सब्यसाची चक्रवर्ती, बाबुचाँद भगत, राजेश भगत, दानीनाथ पाल, पप्पू भगत, बाला भगत, दिवाकर पाल, सत्यों पाल, शिवशंकर पाल, मधुसूदन पाल, बिनोद पाल आदि शामिल थे. आयोजक गोपाल चौधरी ने बताया कि बुधवार की संध्या अलक चक्रवर्ती भजन कीर्तन की प्रस्तुति देंगे. गुरुवार की संध्या 8 बजे से इंद्रजीत पंडित, शुक्रवार की संध्या में कोलकाता की कथावाचिका तनुश्री मंडल भजन संध्या प्रस्तुत करेंगी. शनिवार की सुबह नौ बजे से तनुश्री मंडल ही कुंजविलास का वर्णन करेंगी. दोपहर 12 बजे से धुलोट कीर्तन ग्राम भ्रमण के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा. इसके साथ ही पांच दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel