फोटो संख्या 7- सडक जाम में फंसा कोयला से लदा डंफर.फोटो संख्या 6- आक्रोशित चालकों को समझाते पुलिस अधिकारी.पांच घंटे कोयला ढुलाई रही ठप इलाज के लिए खर्च देने के बाद हटाया गया सड़क जाम.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाडंपर चालक की पिटाई के विरोध में दर्जनों डंपर चालकों ने गुरुवार को घंटों अमड़ापाड़ा लिंकरोड को पोचईबेड़ा गांव के पास जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे चालकों का नेतृत्व डंपर चालक दुलाल रविदास, गोरांगो साहा कर रहे थे. ये लोग चालकों के साथ की गयी मारपीट में शामिल गौतम सामंतो एवं जेपी राय को गिरफ्तार करन ेव चालकों के साथ मारपीट करना बंद करने की मांग कर रहे थे.सुबह सात बजे सड़क जाम के कारण सैकड़ों कोयला से लदा डंपरों का परिचालन अमड़ापाड़ा कठालडीह मुख्य सडक पर बाधित रहा. गोरांग साह एवं दुलाल रविदास ने बताया कि बुधवार को जेपी राय एवं गौतम सामंतो पोचइबेड़ा पहुंचे थे. इनलोगों ने चालकों के साथ मारपीट की. इसके विरोध में सड़क जाम किया गया है. मामले की सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक अनंत शर्मा सदलबल जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित डंपर चालकों को समझाया बुझाया. दोनों चालकों को इलाज के लिए 21 हजार रुपये दिया गया. इसके बाद अपराह्न एक बजे सड़क जाम हटाया गया. मौके पर ग्रामीण ज्योतिन दास, बुधन टुडू, पंकज दास आदि सक्रिय दिखे. सहायक अवर निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है.
BREAKING NEWS
पिटाई से गुस्साये डंफर चालकों ने किया घंटो सडक जाम
फोटो संख्या 7- सडक जाम में फंसा कोयला से लदा डंफर.फोटो संख्या 6- आक्रोशित चालकों को समझाते पुलिस अधिकारी.पांच घंटे कोयला ढुलाई रही ठप इलाज के लिए खर्च देने के बाद हटाया गया सड़क जाम.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाडंपर चालक की पिटाई के विरोध में दर्जनों डंपर चालकों ने गुरुवार को घंटों अमड़ापाड़ा लिंकरोड को पोचईबेड़ा गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement