Advertisement
पाकुड़िया : भाजपा ने जनता को ठगा, पांच साल में 11 लाख राशन कार्ड और 2.5 लाख पेंशन किया रद्द : बाबूलाल मरांडी
दुमका व पाकुड़ की चुनावी सभा में झाविमो सुप्रीमो ने सरकार पर साधा निशाना शिकारीपाड़ा/लिट्टीपाड़ा/पाकुड़िया : प्रखंड के सिमला-ढाका में पार्टी प्रत्याशी राजेश मुर्मू के पक्ष में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों में देश और राज्य की जनता को ठगने […]
दुमका व पाकुड़ की चुनावी सभा में झाविमो सुप्रीमो ने सरकार पर साधा निशाना
शिकारीपाड़ा/लिट्टीपाड़ा/पाकुड़िया : प्रखंड के सिमला-ढाका में पार्टी प्रत्याशी राजेश मुर्मू के पक्ष में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों में देश और राज्य की जनता को ठगने का काम किया. सरकार पांच साल में 11 लाख से अधिक राशन कार्ड व ढाई लाख लोगों की पेंशन रद्द किया है.
किसान आत्महत्या कर रहे हैं. दो दर्जन से अधिक लोगों ने भूख से अपनी जान गंवा दी. उन्होंने अपने आठ माह के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके समय में ग्राम सभा द्वारा पारा शिक्षकों की बहाली की गयी. राज्य में सड़कों की जाल बिछायी गयी. कहा कि जेवीएम की सरकार बनते ही झारखंड के नदी नाल को बांध कर व तालाब आदि का निर्माण कर सिंचाई की व्यवस्था, शिक्षा, पेंशन, रोजगार, राशनकार्ड आदि के लिए पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement