पाकुड़ नगर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रोजेक्ट प्रारंभ के तहत सरकारी विद्यालयों की 101 छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने पाकुड़ परिसदन से हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया. छात्राओं ने पाकुड़ परिसदन, रेलवे स्टेशन, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, मॉडल थाना एवं महिला थाना, रवींद्र भवन, अग्निशमन कार्यालय, समाहरणालय और सिदो-कान्हू पार्क का भ्रमण किया. एसपी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक भ्रमण बेहद जरूरी है. डीडीसी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है. दोनों पदाधिकारियों ने छात्राओं से सीधा संवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

