संवाददाता, पाकुड़. चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं पाकुड़ नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में होल्डिंग टैक्स व ट्रेड लाइसेंस शिविर आंबेडकर चौक में लगाया गया, जिसमें तीन ट्रेंड रिन्यू, एक नवीकरण से सात हजार तीन सौ साठ एवं होल्डिंग टैक्स से एक लाख बारह हजार अरसठ रुपये कुल एक लाख उन्नीस हजार चार सौ अट्ठाइस रुपये राजस्व नगर परिषद् पाकुड़ को प्राप्त हुआ. पाकुड़ के व्यापारी एवं जनता से तीसरे और अंतिम दिन शिविर में आने की अपील की गयी है. शिविर में पाकुड़ नगर प्रशासक अमरेंद्र चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान चैंबर अध्यक्ष निर्मल जैन, सचिव संजीव कुमार खत्री, सह-सचिव बृज मोहन साह, सुरेश बाकलीवाल, संतोष केजरीवाल, प्रवीण जैन, नप के राजस्व निरीक्षक सौरव कुमार, बसंत प्रजापति, नगर प्रबंधक मृत्युंजय पाण्डेय, टीम लीडर देवाशीष गोस्वामी, मुकेश, राजू, देवजीत, प्रभास सरकार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है