11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा-गुमला पथ पर ऑटो-बाइक की टक्कर में युवक की मौत

लोहरदगा-गुमला पथ पर ऑटो-बाइक की टक्कर में युवक की मौत

सेन्हा. थाना क्षेत्र के कंडरा स्थित जय माता होटल के समीप लोहरदगा-गुमला पथ पर गुरुवार को ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो (जेएच 08 एच 7146) सड़क पर पलट गया. सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार भगत और सेन्हा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस वाहन नंबर के आधार पर शिनाख्त की कोशिश में जुटी है. उर्स में विधायक ने चढ़ाई चादर, मांगी अमन-चैन की दुआ

लोहरदगा. हजरत बाबा दुखन शाह के 101वें तीन दिवसीय सालाना उर्स पर श्रद्धा और भाईचारे का अनूठा संगम देखने को मिला. इस मौके पर विधायक रामेश्वर उरांव की ओर से उनके प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल ने मजार पर चादरपोशी कर मत्था टेका. उन्होंने जिले की सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे के लिए विशेष दुआ मांगी. विधायक ने अपने संदेश में कहा कि बाबा का संदेश प्रेम और मानवता का मार्ग दिखाता है, जो लोहरदगा की गंगा-जमुनी तहजीब का आधार है. निशिथ जायसवाल ने कहा कि उर्स मेला सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण है, जहां हर धर्म के लोग अकीदत के साथ पहुंचते हैं. उर्स के दौरान मजार परिसर में फातिहा और लंगर का आयोजन हुआ. शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अंजुमन इस्लामिया व प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel