10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश-बाढ़ को लेकर सतर्कता जरूरी

लोहरदगा में येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश-बाढ़ को लेकर सतर्कता जरूरी

लोहरदगा़ 25 जुलाई को मौसम विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहीं-कहीं भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि भारी बारिश से जलभराव, नदियों में उफान, बाढ़ की स्थिति, बिजली कटौती, आपूर्ति बाधित होना, यातायात में रुकावट और सड़कें बंद होने की आशंका है. इससे बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंच सकता है. नदियों, नालों, अंडरपास और जल निकासी खाइयों के समीप नहीं जाने की सलाह दी गयी है. भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान लोगों को घरों में सुरक्षित रहने, खिड़की-दरवाजों से दूर रहने और सुरक्षात्मक कपड़े पहनने की सलाह दी गयी है. तूफान के समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने की भी हिदायत दी गयी है ताकि बिजली के तीव्र प्रवाह से नुकसान न हो. मौसम विभाग ने दिये निर्देश : मौसम विभाग ने लोगों से खराब दृश्यता के दौरान गाड़ी न चलाने, संभव हो तो वाहन रोककर बारिश के कम होने का इंतजार करने को कहा है. बाढ़ वाले क्षेत्र में गाड़ी चलाने से बचें, क्योंकि वहां गड्ढे, मलबा, बिजली के टूटे तार या गहराई का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. बस कुछ इंच पानी भी वाहन को बहा सकता है. बिजली की टूटी लाइनों से दूर रहें और अधिकारियों को इसकी सूचना दें. घर के अंदर जेनरेटर का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड जानलेवा हो सकती है. बाढ़ के पानी में तैरने या खेलने से बचें. यह दूषित हो सकता है और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. स्वच्छ पानी पियें, सड़क किनारे बिकने वाले खाद्य पदार्थों से बचें और मच्छर जनित रोगों से बचाव करें. साथ ही मौसम और आपदा संबंधी अलर्ट पर लगातार नजर रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel