कुड़ू. थाना क्षेत्र के चिताकोनी गांव निवासी 60 वर्षीय भिनसरी देवी की मौत सर्पदंश से हो गयी. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि शनिवार शाम करीब सात बजे भिनसरी देवी अपने घर में सो रही थीं. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर रात आठ बजे कुड़ू सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों के रोने-बिलखने से सीएचसी परिसर का माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का लोहरदगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. सूचना मिलने के बाद चंदलासो पंचायत की मुखिया दसमति देवी और पंसस अनिमा टोप्पो भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों से जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अज्ञात वाहन के धक्के से एक की मौत
कुड़ू. नेशनल हाइवे-39 कुड़ू–रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ढुलुवाखुंटा के समीप शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के माखाटोली निवासी श्यामदेव महतो कुड़ू आये हुए थे. रात करीब आठ बजे जब वे पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी कुड़ू से रांची की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. परिजन रात लगभग नौ बजे उन्हें इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

