कैरो लोहरदगा. कैरो चट्टी मुख्य पथ डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय चाल्हो मोड़ के समीप थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी के नेतृत्व में एसआइ रामधर राम, रामानंद गोप एवं थाना के जवानों द्वारा एंटी क्राइम चेंकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान दो पहिया,चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गयी. जांच में मुख्य रूप से वाहन के कागज़ात, हेलमेट एवं बड़े वाहनों की डिक्की की जांच करते हुए यात्रियों को हेलमेट व कागजात लेकर चलने की कड़ी हिदायत दे कर छोड़ा गया.मौके पर थाना के कई जवान उपस्थित थे. लोहरदगा ग्रामीण पोल्ट्री सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा संपन्न फोटो. वार्षिक आमसभा का शुभारंभ करते अतिथि कुड़ू. लोहरदगा ग्रामीण पोल्ट्री सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा कुड़ू प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार वर्मा (झारखंड पोल्ट्री सहकारी समिति लिमिटेड के मैनेजर) ने किया. आमसभा में समिति द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी और वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया. मुख्य अतिथि ने बताया कि समिति महिलाओं को जागरूक और स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. गठन के समय समिति में गिने-चुने सदस्य थे, लेकिन वर्तमान में इसमें एक हजार से अधिक महिला समूह सक्रिय हैं, जो मुर्गी पालन और अन्य रोजगार से आत्मनिर्भर बन रही हैं. समिति के अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर समिति के मैनेजर डॉ. डुला तालुकदार, मार्केटिंग सहायक प्रमोद राम, सहायक अकाउंटेंट सैमुएल टोप्पो, ब्रांच अकाउंट देवेंद्र महतो, केन्द्रीय सुपरवाइजर अलख निरंजन, प्रोडक्शन मेनेजर डॉ. देवव्रत शर्मा, बीपीओ व्यास यादव, विवेक कुमार गौतम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

