23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू उठाव मामले में दो ट्रैक्टर जब्त

अवैध बालू उठाव मामले में दो ट्रैक्टर जब्त

सेन्हा-लोहरदगा. अवैध बालू उठाव और परिवहन के विरुद्ध सेन्हा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के दो ट्रैक्टरों को मेढ़ो कोयल नदी से जब्त किया. जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप है. जब्त ट्रैक्टर के चालक और मालिक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि यहां बेखौफ बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का उठाव और परिवहन धड़ल्ले से जारी था. इस संदर्भ में सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने कहा कि छापामारी के दौरान अवैध बालू लदा बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का दो ट्रैक्टर जब्त किया गया है. सीओ के माध्यम से जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गयी है़.

दो बाइक की टक्कर में एक घायल

लोहरदगा़ सदर थाना क्षेत्र के कुजरा बरवाटोली के समीप दो बाइक की टक्कर में कुरसे निवासी बालक अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र असलम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्रखंड स्तरीय आम महोत्सव 11 को

कुड़ू लोहरदगा़ बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गये फलदार आम फसल की प्रखंड स्तरीय प्रदर्शनी लगायी जायेगी. मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर 11 जून को प्रखंड स्तरीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें आम की विभिन्न किस्मों सहित दर के साथ स्टॉल लगाया जायेगा. आम महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. मनरेगा बीपीओ निलेंद्र कुमार ने बताया कि आम महोत्सव में प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी शामिल होंगे. कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग से लेकर कल्याण विभाग व अन्य को जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel