कुड़ू़ नेशनल हाइवे 39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के कोकर चौक के समीप टेंपो, ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. युवकों के मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रो रहे थे. परिजनों के चित्कार से पूरा सीएचसी परिसर का माहौल गमगीन हो गया. हालांकि युवकों की मौत के बाद परिजनों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि दोनों युवकों की मौत हो गयी है, उनलोगों ने कुड़ू सीएचसी के चिकित्सकों से दोनों युवकों को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कराया है. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस पाटूक गांव निवासी पवन उरांव और कर्मा उरांव एक बाइक पर सवार होकर कैरो थाना क्षेत्र के ऐड़ादोन गांव जा रहे थे. इसी बीच कोकर चौक के समीप बाइक सवार व टेंपो के बीच टक्कर हो गयी, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रैक्टर भी टेंपो और बाइक से टकरा गया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुड़ू पुलिस को दी़ पुलिस की सूचना पर कुड़ू से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचा व गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों पवन उरांव व कर्मा उरांव को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंची, इसी बीच दोनों युवकों के परिजन दोनों को रांची रिम्स रेफर करने की जिद पर अड़ गये. इसके बाद दोनों युवकों को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

