7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमा योजनाओं के तहत तीन लाभुकों को मिला दो-दो लाख रुपये का चेक

बीमा योजनाओं के तहत तीन लाभुकों को मिला दो-दो लाख रुपये का चेक

कुड़ू़ टाटी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा ने एक दिवसीय शिविर लगाया. इस शिविर में केंद्र प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता और खाताधारकों को दी गयी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत तीन खाताधारकों के नाॅमिनी को दो-दो लाख रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा गया. शिविर में बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक नितिन किशोर ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष के खाताधारकों से प्रति वर्ष 330 रुपये का प्रीमियम लिया जाता है. खाताधारक की मृत्यु के बाद नामिनी को दो लाख रुपये की राशि दी जाती है. वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 वर्ष तक के लोगों से 20 रुपये सालाना प्रीमियम लेकर दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख रुपये का लाभ दिया जाता है. बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम प्रभाकर ने बताया कि एक साल पूर्व टाटी गांव निवासी मुन्ना साहू की देवघर में पहाड़ से गिरकर मौत हो गयी थी. वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमित थे. मृतक की पत्नी ममता कुमारी को दो लाख रुपये का चेक दिया गया. इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मारे गये अनिल कुजूर के परिजन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुक रमेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी को भी दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. मौके पर आरसीइटीआइ निदेशक सुरेश भगत, राजकिशोर महतो, शुभम कुमार, दीपक पासवान सहित अनेक लोग उपस्थित थे. शिविर में आमजनों को अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की भी जानकारी दी गयी. मौके पर आरसीइटीआइ निदेशक सुरेश भगत, राजकिशोर महतो, शुभम कुमार, दीपक पासवान सहित बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा के खाताधारक तथा आमजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel