23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह ट्रक मालिकों की ऐतिहासिक जीत है : धीरज प्रसाद साहू

यह ट्रक मालिकों की ऐतिहासिक जीत है : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा़ लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन की अहम बैठक सह वनभोज बुधवार को शंख नदी तट पर संपन्न हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. बैठक में हिंडाल्को प्रबंधन द्वारा विवादित कर्मचारी को हटाने के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने एक जनवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया. ट्रक मालिकों ने इसे अपनी ऐतिहासिक जीत बताते हुए पटाखे फोड़े और अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनायी. हड़ताल होती तो ठप हो जाता बॉक्साइट परिवहन : सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि ट्रक ओनर की मांग जायज थी. हिंडाल्को ने कर्मचारी को हटाने और अन्य समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है, इसलिए बंदी वापस ली गयी है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भविष्य में ट्रक मालिकों, ड्राइवरों या आम जनता को परेशान किया गया, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. यदि एक तारीख से चक्का जाम होता, तो लोडिंग-अनलोडिंग, कांटाघर और माइंस का सारा काम ठप हो जाता और बॉक्साइट का एक ढेला भी बाहर नहीं जाने दिया जाता. उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं. एकजुटता ही सफलता की कुंजी : सह संरक्षक डॉ लाल अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि यह जीत ट्रक ओनर की एकजुटता का परिणाम है. वहीं, शकील अंसारी ने कहा कि ””””फूट डालो और शासन करो”””” की नीति अब नहीं चलेगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि हमारा उद्देश्य सुचारू व्यापार है, लेकिन अगर कोई गलत करेगा तो उसका सड़क पर उतरकर विरोध किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर घेराव से भी पीछे नहीं हटेंगे. वनभोज में शामिल हुए 400 से अधिक लोग : बैठक के बाद पूर्व सांसद ने सभी के साथ बैठकर वनभोज का आनंद लिया. इस दौरान रोहित अग्रवाल, मुद्रिका यादव, रहमान अंसारी, राजेश शर्मा, मनीष सिंह समेत लगभग 400 ट्रक ओनर, ड्राइवर और गैरेज कमेटी के सदस्य मौजूद थे. वक्ताओं में मुख्तार अंसारी, तारीक खान, संतोष साहू, रहमत अंसारी, अभय सिंह सहित अन्य शामिल थे. मौके पर मुख्य रूप से सदरुल अंसारी, बरज सिंह, अरमान खान, विनोद उरांव, जतरू मुंडा, राजेश विश्वकर्मा, मंटू साहू, संजीव शर्मा समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel