कुड़ू.
प्राकृतिक पर्व सरहुल, माह-ए-रमजान ईद तथा भगवान राम के वनवास से वापस लौटने के मौके पर मनाया जाने वाले रामनवमी को लेकर बुधवार को थाना परिसर में सीओ मधुश्री मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने वाले सरहुल शोभायात्रा ईद के मौके पर ईदगाह तथा मस्जिद में होने वाले नमाज तथा रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा पर चर्चा की गयी. विभिन्न अखाड़ों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने प्रशासन को अपने – अपने क्षेत्र में निकलने वाली शोभायात्रा की जानकारी दी. शहरी क्षेत्र में निकलने वाली शोभायात्रा के संबंध में जानकारी दिया गया कि सप्तमी के मौके पर शाम आठ बजे शोभायात्रा का शुभारंभ किया जायेगा तथा शहरी क्षेत्र में भ्रमण के बाद ब्लॉक मोड़ पहुंच रात लगभग दस बजे सम्पन्न होगी. अष्टमी के मौके पर केंद्रित महाबीर मंडल से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा, जो विभिन्न अखाड़ों से मिलन के बाद रात्रि दस बजे ब्लॉक मोड़ पहुंचेगा. इसके बाद मस्जिद चौक होते हुए पुर्वी क्षेत्र के अखाड़ों से रूद चौक में रात्रि लगभग एक बजे मिलन होगा. इसी तरह नवमी के मौके पर दिन में शोभायात्रा निकाली जाये तथा मेला टांड़ में शाम में अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सीओ मधुश्री मिश्रा ने कहा कि सरहुल,ईद तथा रामनवमी को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं. असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी की जायेगी. शराब पीने वालों पर विशेष निगरानी करते हुए आफवाह फैलाने वाले तथा गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी शोभायात्रा का निगरानी ड्रोन कैमरा तथा सीसीटीवी कैमरे से किया जायेगा. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि तेज साउंड में डीजे बजाने वाले डीजे संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. शांति समिति की बैठक में बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुलामी होरो प्रमुख मुन्नी देवी उपप्रमुख ऐनुल अंसारी, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, अवधेश उरांव,जतरू उरांव,कमरूल इस्लाम, दीपक पासवान, राजू रोनित, दिलिप उरांव, दुबराज उरांव, रोजामत अंसारी, अमरनाथ राम, उदय यादव, रामेश्वर लोहरा, ललिता देवी, सलीम अमीर, प्रमेश्वर महतो, मदन यादव, संजय चौधरी, लाल विकास नाथ शाहदेव, आदित्य साहू, रामरतन सिंह, अनवर अंसारी सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है