9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दवा का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं, वर्ष में दो बार खिलायी जाती है कृमि मुक्ति की दवा

दवा का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं, वर्ष में दो बार खिलायी जाती है कृमि मुक्ति की दवा

लोहरदगा़ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अंतर्गत राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय लोहरदगा में अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की खुराक स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में खिलायी गयी. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित की जाती है. इसमें एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक 1-19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर / किशोरियों को चिकित्सकों की उपस्थिति में दी जाती है. यह दवा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में दी जाती है. जो बच्चे अब तक यह खुराक नहीं ले सके हैं उनके लिए एक दिन फिर 19 सितंबर को मॉप-अप राउंड का आयोजन सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में किया जायेगा. कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं : उपायुक्त ने कहा कि कृमि मुक्ति के लिए सभी को एल्बेंडाजोल की गोली दी जाती है. एक से दो वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल की आधी गोली और इससे अधिक उम्र के बच्चों-किशोरों के लिए पूरी गोली खिलायी जाती है. इस खुराक का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है. सभी को एल्बेंडाजोल की खुराक लेनी चाहिए ताकि कृमि के दुष्प्रभाव को दूर किया जा सके. कृमि किसी भी उम्र के व्यक्ति हो सकता है लेकिन एल्बेंडाजोल की गोली लेने से कृमि समाप्त हो जाते हैं. कृमि होने की स्थिति में एल्बेंडाजोल नहीं खाने से विशेषकर किसी बच्चे के कुपोषित रहने की अधिक संभावना रहती है. भोजन से जो पोषक तत्व उस बच्चे को प्राप्त होना चाहिए वह पेट में कृमि होने की स्थिति में नहीं प्राप्त हो पाता है. छात्रावास परिसर का भी किया निरीक्षण : उपायुक्त ने विद्यालय के छात्रावास परिसर में रसोईघर, शौचालय, स्नानागार, खेल का मैदान, पेयजल की उपलब्धता आदि का भी निरीक्षण किया. रसोईघर में बने भोजन को उपयुक्त ने स्वयं चख कर उसके गुणवत्ता की जांच की और वार्डन को आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, डीपीएम नाजिश अख्तर समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम, विद्यालय की वार्डन व काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel