लोहरदगा. आस्था का महापर्व रामनवमी के अवसर पर भंडरा प्रखंड क्षेत्र के मसमानो गांव में रामजन्मोत्सव के अवसर पर मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सुबह से ही राम भक्त श्री राम व भक्त हनुमान की पूजा अर्चना में मग्न दिखे. वहीं दोपहर बाद शाम में मेला आयोजन महावीर मंडल मसमानो के बैनर तले मेला का आयोजन किया गया. डीजे व बैंड बाजा के साथ जुलूस में बच्चे बूढ़े व युवक हाथ में लाठी डंडा व पारम्परिक हथियार लेकर नाचते थिरकते नजर आये. वहीं जय श्री राम, जय बजरंगबली, रामलखन जानकी जय बोलो हनुमान की नारा से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा. मेला टांड़ में शामिल लोगों के लिए चना, गुड़, पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. मेला में मिठाई, खिलौना, शृंगार सहित अन्य चीजों की खूब बिक्री हुई. इधर के त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए दंडाधिकारी नितलेंद्र सिंह के साथ भंडरा थाना पुलिस प्रशासन चौकस नजर आये. वहीं मेला में आये 15 अखाड़ों के लोगों ने एक से बढ़कर एक खेल प्रस्तुत किए. खेल प्रदर्शन में शामिल सभी अखाड़े के लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में मसमानो पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता रीना देवी, विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल के प्रदेश संयोजन स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, बालकेश्वर साहू, लाल देशकुमार नाथ शाहदेव सहित अन्य अतिथि शामिल हुए. मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर मंडल मसमानो के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव कलेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष आशुतोष राम, अंकित शाहदेव, अंकुर राम, अंकित राम, मनोज राम, आनंद साहू, मनोज राम, अनुज राम, भरत राम, नंदलाल बहुत, शनिचरवा उरांव, राजा शाहदेव, रामेश्वर साहू, देवराज भगत, सालिकराम शाहदेव, लाल त्रिलोक नाथ शाहदेव सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है