भंडरा. भंडरा प्रखंड बस्ती मे शरारती तत्वों के कारण पाइप लाइन जलापूर्ति ठप हो गयी है. जिससे भंडरा बीच बस्ती के सैकड़ो ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान है.कुछ शरारती तत्वों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए पेयजल आपूर्ति के चैनल को दूसरी ओर मोड़ कर शरारती तत्व मकान निर्माण व अन्य निजी कार्यों के लिए पेयजल का उपयोग कर रहे है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. गर्मी के इस मौसम में भंडरा बीच बस्ती के लोग पीने की पानी के लिए भटक रहे हैं.शरारती तत्वों के इस कारनामे से पेयजल आपूर्ति ठप होने से प्रखंड बस्ती के ग्रामीण तीन सप्ताह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पेयजल संकट के कारण लोग दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ करने को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं, पर अभी तक सार्थक पहल अभी तक नहीं हुई है . प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के सकारात्मक पहल नहीं होने से ग्रामीण पेयजल की समस्या झेलने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर से गांव के मुख्य पथ बरबाटोली के समीप के जलस्रोत से 20 साल से गांव को पेयजल आपूर्ति हो रही है. शरारती तत्वों द्वारा निजी कार्यों के लिए पेयजल का उपयोग करने के लिए पाइप लाइन के चैनल को बीच मे ही दूसरे ओर मोड़ दिया जाता है .इस कारण गांवों में पेयजल आपूर्ति तीन सप्ताह से ठप है.लोगों का कहना है कि इस बारे में वे विभाग से भी लगातार संपर्क करने के साथ मौके का मुआयना करवा चुके है. लेकिन अभी तक तो कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी जा रही. गांव में पेयजल संकट को दूर करने का भी की रास्ता साफ नहीं हुआ है. इस संबंध में भंडरा पंचायत के मुखिया इंद्रदेव उराव ने कहा कि पंप संचालक ने मौखिक सूचना दी है .पंप संचालक को लिखित रूप से सूचना देने का बात कहा गया है. पंप संचालक या ग्रामीण लिखित सूचना देंगे, तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है