किस्को़ राजकीय मध्य विद्यालय किस्को के मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 2026 का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओड़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया जतरू उरांव और पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सामूल अंसारी ने किया. स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा के अलावा आंख, कान, गला, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, दंत और त्वचा रोगों की निःशुल्क जांच की गयी. इसके साथ ही मातृत्व स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के लिए परामर्श काउंटर लगाये गये थे. आंखों की जांच के बाद जरूरतमंदों के बीच चश्मे का वितरण किया गया. वरिष्ठ नागरिकों को विशेष स्वास्थ्य परामर्श दिया गया और मरीजों को मौके पर ही दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. आयुष्मान कार्ड से मिलेगा 15 लाख तक का लाभ : मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओड़िया ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील करते हुए कहा कि इसके माध्यम से पंजीकृत अस्पतालों में 15 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त की जा सकती है. विशिष्ट अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे जनहित में बड़ी पहल बताया. विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि 10 जनवरी को पेशरार बाजार टांड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुखिया जतरू उरांव,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सामूल अंसारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओड़िया, डॉ ज्ञानचंद पांडेय, पवन कुमार प्रजापति, मृणालिनी एक्का, साजिदुल्लाह खान, बीपीएम चंद्रकिशोर मानकी, नेत्र सहायक अजय कुमार व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

